बदरीनाथ धाम के कपाट खुले

 बदरीनाथ धाम के कपाट खुले

मधुरम समय, देहरादून । बदरीनाथ धाम के कपाट मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मेष लग्न और पुष्य नक्षत्र में प्रातः 4 बजकर 15 मिनट पर खोल दिए गए । मंदिर में छह माह तक पूजा-अर्चना ‘रावल’ मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी करेंगे । कोरोना संक्रमण के कारण इस बार चारधाम यात्रा स्थगित कर दी गयी थी । चारों धामों के कपाट निर्धारित समय खोल दिए गए हैं । उत्तराखण्ड सरकार ने बदरीनाथ धाम की आनांलाइन पूजा-अर्चना शुरू कर दी है । भक्तगण घर से ही बदरीनाथ भगवान की आंनलाइन पूजा करवा सकते हैं । कपाट खुलने पर पहले दिन उत्तराखण्ड सरकार में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी, माता मंगला, अवधेशानन्द गिरी महाराज, उच्च शिक्षामंत्री डा0 धन सिहं रावत तथा अनेक भक्तों ने बदरीनाथ की आंनलाइन पूजा की ।

रिपोर्ट - अनूप रतूड़ी