कोरोना कफ्र्यू 15 जून तक बढ़ा
मधुरम समय, देहरादून । उत्तराखण्ड में कोरोना के मामलों मंे कमी के कारण राज्य सरकार ने कोविड कफ्र्यू 15 जून तक बढ़ा दिया गया है । वर्तमान में कोरोना कफ्र्यू 8 जून को समाप्त हो रहा था इसे 7 दिन और बढ़ा दिया गया है । उत्तराखण्ड सरकार ने सप्ताह में तीन दिन समस्त बाजार खोलने की अनुमति दे दी है । इसके तहत अन्तराज्यीय बस सेवा का संचालन 100 प्रतिशत सवारी के साथ किया जा सकेगा । इस सम्बंध में मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने संशोधित मानक प्रचालन प्रक्रिया जारी कर दी है । इसमें बुधवार 9 जून, शुक्रवार 11 जून तथा सोमवार 14 जून को समस्त बाजार सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक खोलने की अनुमति दी गयी है । सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने व्याापरियों के अनुरोध पर कबहितम्जहेपूरे प्रदेश में पांच बजे तक बाजार खोलने की मांग की थी । जबकि सिनेमा हांल शापिंग माल, जिम, खेल, स्टेडियम, खेल मैदान, स्वीमिग पूल, सार्वजिक स्थल पूर्ण रूप से बंद रहंेगे । एसओपी की बाकी नियम यथावत रखे गये हैं ।
रिपोर्ट - अनूप रतूड़ी