शोध संस्थान ने खास चाय तैयार की
मधुरम समय, देहरादून । उत्तराखण्ड जड़ी बूटी शोध एवं विकास संस्थान ने एक खास प्रकार की चाय तैयार की है । यह चाय थकान और तनाव को दूर करने काफी हद तक मददगार होगी । इस संस्थान ने समय और मूड को देखते हुए हर्बल चाय तैयार की है । जड़ी बूटी शोध एवं विकास संस्थान ने हिमालयी क्षेत्रों में पाई जाने वाली सैकड़ों जड़ी बूटियों का अघ्ययन किया तथा चुनिंदा हर्बल चाय बनाई है । इसे मानिंग में पीने से शरीर में ऊर्जा उत्पन्न होगी व अच्छी सुगंध तथा स्वाद से मन प्रसन्न रहेगा । रात के समय हर्बल चाय पीने से अच्छी नींद आएगी । सांय काल में हर्बल चाय से आंफिस तथा अधिक काम की थकान मिटेगी तथा तनाव दूर होगा । एचआरडीआई के वैज्ञानिकों की ओर से तैयार की गई छह तरह की हर्बल चाय स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हागी । वैज्ञानिकांे द्वारा तैयार इस खास चाय में एंटी आंक्सहटेंट, प्रोटीन, कोर्बोहाइड्रेड, वसा, विटामिन की मात्रा होती है । इसको पीने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है । यह वजन कम करने, तनाव व अच्छी नीद के लिए लाभकारी हागी ।
रिपोर्ट - अनूप रतूड़ी