धरोहर का सांस्कृतिक कार्यक्रम (28 अक्टूबर) आज से प्रारम्भ
मधुरम समय, देहरादून । धरोहर दून में पहली बार संस्कृति एंव कला पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आज (28 अक्टूबर)से रेंजर ग्राउन्ड में आयोजित कर रहा है तथा कार्यक्रम का समापन 6 नवम्बर को किया जायेगा । इसका शुभारम्भ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और विधायक खजान दास करेंगे । इस सम्बन्ध मंे प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में अंतराष्द्रीय साहित्यकार डां0 बुद्धिनाथ मिश्र ने कहा कि कोरोना की वजह से लंबे समय से कलाकार बेरोजगार थे । उन्हें एक मंच देने के लिए धरोहर संस्था की एक पहल है । उन्होंने कहा कि देहरादून के प्रसिद्ध साहित्य-कर्मियों और संस्कृति कर्मियों ने सामूहिक सोच के साथ एकजुट होकर एक नया मंच तैयार किया हैे, जो कि धरोहर के रूप में है । फिल्म निर्माता सुनील वर्मा ने कहा कि 28 अक्टूबर को जागर गायन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की जायेगी । उन्होंने बताया कि धरोहर उत्सव को देहरादून के साथ ही कुछ अन्य शहरों में भी आयोजित किया जायेगा । समाजसेवी फिरोज ने कहा कि यहां उत्तराखण्ड से आने वाले कलाकारों को मंच तो मिलेगा ही वहीं साथ में हस्तशिल्पकारों को एक अच्छा बाजार भी मिलेगा । संस्कृति कर्मी हिमांशु दरमोडा ने कहा कि कोरोना काल में जिस तरह से विकट हालात बन गये थे, उसके बाद कलाकार नकारात्मकता की ओर बढ़ते हुए दिख रहे थे । अब हालात सामान्य होते ही धरोहर की शुरूआत की गई है । ताकि इससे उस नकारात्मकता को दूर कर कलाकारों सहित अन्य जरूरतमंदों को सकारात्मक ऊर्जा के साथ रोजगार से जोड़ा जा सके ।